नई दिल्ली : विदेशों में कमजोर रूख के बावजूद आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौसमी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना, चांदी में तेजी दर्ज की गयी।  दिल्ली में सोना 99.9 और 99 .5 के भाव आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते 27000 रुपये के स्तर को पार कर क्रमश: 27,060 रुपये और 26,910 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे। 'जन्माष्टमी' के उपलक्ष में शनिवार 5 सितम्बर को बाजार बंद रहा।

सप्ताह के अंतिम सत्रों में कमजोर वैश्विक रूख और मौजूदा स्तर पर लिवाली समर्थन नही मिलने से अंत में 30 रुपये की साधारण तेजी के साथ क्रमश: 26,730 रुपये और 26,580 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 200 रुपये टूटकर 22,300 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 775 रुपये चढकर 35,575 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 635 रुपये की तेजी के साथ 34,930 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये चढकर 51,000 से 52,000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की ताजा लिवाली के चलते सोना, चांदी की कीमतों में तेजी आई। उन्होंने बताया कि डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर होने से आयात मंहगा हुआ। इसका असर बाजार धारणा पर पडा। विदेशों में कमजोर रूख से यहा लाभ सीमित हो गया। जहां अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर सात वर्ष के निचले स्तर पर जाने से इस अनुमान को बल मिला कि फेड़रल र्जिव इस माह ब्याज दर में वृद्धि कर सकता है। इस खबर से वैश्विक बाजार में सोना दो सप्ताह के निचले स्तर पर चला गया।

इस बीच विदेशी बाजारो से मजबूती का संकेत लेते हुए सरकार ने सोने पर आयात शुल्क मूल्य को बढाकर 369 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया। आयात शुल्क मूल्य वह आधार कीमता है जिस पर कम मूल्य आंके जाने के बचाव के लिये सीमा शुल्क का तय किया जाता है। इस आयात शुल्क मूल्य को हर पखवाडे शसोधित किया जाता है। न्यूयॉर्क में सोने के भाव 1121.40 डॉलर से घटकर 1115.70 डॉलर प्रति औस रह गये जो 19 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। और चांदी के भाव घटकर 14.54 डॉलर प्रति औंस रह गये।