मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रोबोट के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने निर्देशक शंकर की हिट फिल्म रोबोट (एंदीरन) की सीक्वल पर काम हो रहा है।
इसमें रजनीकांत ही मुख्य भूमिकामें होंगे। दीपिका पादुकोण को रोजाना ढेर सारी फिल्मों की पेशकश मिल रही हैं, लेकिन दीपिका ने फिल्म साइन करने की रफ्तार को बेहद धीमा कर दिया है और सोच-समझ कर वे फिल्में साइन कर रही हैं। दीपिका इस बात से अच्छी तरह परिचित हैं कि कठिन परिश्रम के सहारे वह इस स्थिति तक पहुंची हैं और अपने इस मुकाम को वह खराब फिल्में कर गंवा नहीं सकती।
चर्चा है कि पिछले दिनों दीपिका के पास ऐसी फिल्म की पेशकश पहुंची कि वह सोच में पड़ गई हैं। दीपिका रोबोट 2 में काम करना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें डेट एडजस्ट करना होगी और वह इसी कोशिश में लगी हुई हैं।शंकर दीपिका को साइन करना चाहते हैं।