लंदन: आस्ट्रेलिया ने आज यहां लाडॅर्स मैदान में खेले गए दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 64 रनों से पराजित कर दिया और 5 मैचों की श्रृंखला में दो/शून्य की बढ़त ले ली।
बारिश के कारण मैच 49..49 आेवर का कर दिया गया था। आस्ट्रेलिया ने निर्धारित आेवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 42.3 आेवरों में 245 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स विवादित तरीके से आब्सट्रक्टिंग दि फील्ड आउट हुए।