
मैड्रिड: उत्तरी स्पेन में रैली में शामिल एक रेसिंग कार दर्शकों की भीड़ पर चढ़ गई, जिससे एक गर्भवती महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने छह लोगों के मरने की पुष्टि की है, जिनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मृतकों में एक गर्भवती महिला भी है।’’ उन्होंने कहा कि करीब 20 लोग घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं।