मुंबई। आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'पीके' भोजपुरी में बात करते नजर आएंगे। वह भी लालू यादव स्टाइल में। फिल्म के दूसरे पोस्टर लॉन्‍च पर उन्होंने उस बात की पुष्टि की। आमिर ने कहा, 'मैं पूरी फिल्म में भोजपुरी बोलता नजर आऊंगा। वह भी लालू जी के स्टाइल में।' फिल्म के दूसरे पोस्टर में आमिर भैरों सिंह बैंड वाले की ड्रेस में हैं। नए पोस्टर में आमिर राजस्थानी परिधान पहने हुए हैं। आने वाले दिनों फिल्म के आठ और पोस्टर लांच होंगे। पहले पोस्टर में आमिर तकरीबन न्यूड हैं। उस पर काफी बवाल हुआ था।

आमिर ने उस बारे में कहा, 'अश्लीलता तस्वीर में नहीं निगाहों में होती है।' आमिर ने कहा कि आमतौर पर फिल्म का प्रोमो पहले लांच होता है, लेकिन हमने 'पीके' को प्रमोट करने के लिए पोस्टर की सीरिज लॉन्‍च करने का फैसला किया है। दो से तीन सप्ताह में फिल्म का एक नया पोस्टर लॉन्‍च होगा। फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।