लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के दायें घुटने का अगले महीने ऑपरेशन होगा जिसके बाद उन्हें 14 सप्ताह तक रिहैबिलिटेशनसे गुजरना होगा। 28 वर्षीय ब्रॉड भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में घुटने के दर्द को झेलते हुए खेले थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, 'ईसीबी की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के दायें घुटने का चार सितंबर को ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद उनका रिहैबिलिटेशन और रिकवरी कार्यक्रम तय किया जाएगा।' अभी यह तय नहीं है कि ब्रॉड को फिट होने में कितना समय लगेगा, लेकिन स्काई स्पोट्र्स के अनुसार इसमें 14 सप्ताह का समय लग सकता है।
ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट मैच के दौरान ब्रॉड की नाक भी टूट गयी थी। उन्होंने ट्विटर के जरिये ऑपरेशन की पुष्टि की। ब्रॉड ने इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, 'मैंने दूसरे दिन सर्जन को दिखाया और अब मेरे घुटने का चार सितंबर को ऑपरेशन होगा। मैं पिछले कुछ समय से इसे टाल रहा था, लेकिन अब इसका समाधान निकालने के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता है।' चोट के कारण ब्रॉड पहले ही भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड कराएंगे घुटने की सर्जरी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय