भोपाल । एम्स भोपाल के न्यूरो सर्जन्स ने 4 साल के एक बच्चे की जटिल मानी जाने वाली सी-1 सी-2 फ्यूजन सर्जरी कर उसकी जान बचा ली। पिपरिया का रहने वाला यह बच्चा छत से गिर गया था, जिससे खोपड़ी को रीढ़ की हड्डी से जोड़ने वाला ज्वाइंट टूट गया था। टूटा हुआ ज्वाइंट बच्चे की श्वास नली में अटक गया था, जिससे उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।

इस बच्चे को तीन दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया। यहां उसे वेंटीलेटर पर रखा गया। मंगलवार को उसकी सर्जरी की गई। ऑपरेशन एम्स के न्यूरो सर्जन डॉ. आदेश श्रीवास्तव ने किया। ऑपरेशन में उन्हें डॉ.विकास और डॉ. सौरभ सहगल का सहयोग मिला। मरीज के सी-1,सी-2 गुरिए टूट गए थे, जिन्हें स्क्रू की मदद से वापस जोड़ दिया गया। ऑपरेशन चार घंटे चला। डॉ. आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन काफी जटिल था।

इस सर्जरी के दौरान अगर स्क्रू या जोड़ा गया हिस्सा एक डिग्री भी इधर से उधर हो जाए तो मरीज की ऑपरेशन टेबल पर ही जान जा सकती है। इस ऑपरेशन पर एम्स में बहुत कम खर्च आया, जबकि बाहर यह ऑपरेशन 3 से 4 लाख रुपए में होता है। सी-1, सी-2 फ्यूजन ऑपरेशन बड़े अस्पतालों में ही हो पाते हैं। छोटे अस्पतालों में इसकी सुविधा नहीं होती है।