नई दिल्ली।राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और भाजपा की बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार के मध्याचंल भवन में शुरु हुई तीन दिवसीय समन्वय बैठक  के पहले दिन राम मंदिर और अनुच्छेद 370 का मुद्दा प्रमुखता से उठा। बैठक में विहिप ने राम मंदिर का मुद्दा का उठाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है।

मामले में सरकार को सकारात्मक तरीके से आगे बढऩा चाहिए। इससे पहले सुबह 9 बजे शुरु हुई बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित संगठन के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बैठक के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के भी हिस्सा लेने की चर्चा है।

बताया जा रहा है भाजपा सहित संघ के संगठनों के बीच समन्वय बनाने पर विचार-विमर्श के साथ-साथ प्रमुख मुद्दों व केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। साथ ही बैठक में यह भी तय होगा कि विभन्न मुद्दों पर संगठनों की राय अलग-अलग न हो।

सूत्रों केे मुताबिक तीन दिन चलने वाली इस बैठक में संघ  मोदी सरकार के कामकाज और शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, व्यापार, मजदूर, किसान व आम आदमी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने संगठनों से मिले फीडबैक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों के समक्ष रख सकता है। बताया जा रहा है वन रेंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों की ओर जारी आंदोलन को लेकर भी संघ नेता गंभीर हैं और बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा कर सरकार के समक्ष रख सकते हैं।