श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद के लाधुरा में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बाद में सुरक्षा बलों ने उस घर को विस्फोट से उड़ा दिया जहां आतंकी छिपे थे।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे थे। बताया गया है कि घर में छिपे दो आतंकियों में से एक के सिर पर दस लाख रुपये का इनाम है। सुरक्षा बल इस आतंकी की सघन तलाश कर रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सेना के राजस्थान राइफल्स व रफियाबाद की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। इससे पहले इलाके को खाली करा लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों के लश्कर ए इस्लाम संगठन से जुड़े होने की आशंका है। इस बीच, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत की नरमी की वजह से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी वह भारत में दहशत फैलाने के लिए अपने मुल्क से आतंकी भेजता है तो कभी सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग करता है। जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी जिंदा पकड़े जा चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान उन्हें अपने मुल्क का मानने से इंकार कर रहा है, जबकि पकड़े गए आतंकियों का कहना है कि वह पाकिस्तान के ही हैं।

नापाक हरकतों की वजह से ही दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता भी नहीं हो पाई थी।