नई दिल्ली : लंबे समय से बीमार चल रहीं देश की फर्स्ट लेडी व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का 74 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। शुभ्रा नौ दिन से आर्इसीयू में थीं। 7 अगस्त को उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह 10 बजे लोदी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी शामिल होंगी।

17 से गहरा नाता

शुभ्रा मुखर्जी का जन्म बांग्लादेश में 17 सितंबर 1940 को हुआ था। 10 साल की उम्र में वह परिवार के साथ कोलकाता आ गई थीं। 17 साल की उम्र में उनकी शादी प्रणव मुखर्जी से हुई थी। वह अपने पीछे पुत्र अभिजीत, इंद्रजीत और पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी को भी छोड़ गई हैं।

संगीत से था लगाव

शुभ्रा एक अच्छी गायिका, बेहतरीन पेंटर व लेखिका थीं। वह रवींद्र संगीत की प्रेमी थीं। उन्होंने गीतांजलि नाम से अपना ट्रूप बनाया। देश विदेश में कई परफॉर्मेंस भी दीं। उन्होंने बांग्ला में दो किताबें भी लिखीं।

दिग्गज पहुंचे श्रद्धांजलि देने

शुभ्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए कई नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आनंद शर्मा शामिल थे।

पीएम से मिलेंगी हसीना

विप्र, नई दिल्ली : शुभ्रा मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। शेख हसीना ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से बीच बीच में शुभ्रा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। शेख हसीना के मुखर्जी परिवार से नजदीकी रिश्ते रहे हैं।