भोपाल। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में एक किताब लिखना चाहती हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिभा और हर भारतीय मसले की उनकी गहरी समझ से प्रभावित हैं। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मोदी जी भारत के हर विषय पर अच्छी पकड रखते हैं। इसलिये मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं और उन पर एक किताब लिखना चाहती हूं।’

मंत्री बनने के पहले मैं उन्हें इतना नहीं जानती थी, लेकिन मंत्री के तौर पर उनसे लगातार मिलने के बाद मैंने उनके व्यक्तित्व को देखा और जाना कि उन्हें भारत के हर विषय पर गहरी जानकारी है।    उन्होंने कहा, ‘मोदी ने भारतीय राजनीति में नई शुरुआत की है और इसे विकास के एजेंडे पर लेकर आये हैं। इससे पहले भारत की राजनीति साम्प्रदायिकता और धर्मनिरपेक्षकता के बीच घूमती रहती थी।’ उमा ने कहा, ‘जातिवाद को भी पीछे कर विकास अब भारतीय राजनीति में मुख्य मुद्दा बन गया है, क्योंकि गरीबी का कोई जाति और धर्म का नहीं होता है. केवल विकास से ही गरीबी को कम किया जा सकता है।’

उन्होंने कहा कि मोदी के विकास के एजेंडे के कारण कांग्रेस परेशानी में आ गई है और इसलिये संसद में हंगामा कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक भारत में आधुनिकरण के मायने केवल पश्चिमीकरण ही माना जाता था, लेकिन मोदी ने देश में आधुनिकरण को भारतीयता के साथ जोडा है।  संवाददाता सम्मेलन में उमा भारती द्वारा लगभग 23 दफे मोदी का नाम लेने और बीजेपी के पितृपुरुष लालकृष्ण आडवाणी का नाम एक बार भी नहीं लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री उनके पिता तुल्य हैं।