जकार्ता। इंडोनेशिया की लापता विमान का मलबा मिल गया है। 54 लोगों के साथ लापता हुए विमान का मलबा पपुआ इलाके में पाया गया है। आपको बता दें कि इंडोनेशियाई करियर त्रिगण एयर विमान ने पापुआ प्रांत की राजधानी जयपुरा से उड़ान भरी थी। लेकिन भरने के बाद दोपहर तीन बजे से पहले यातायात नियंत्रण खो दिया।
इस विमान में 49 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। अपने गणतंव्य ओक्सीबिल पहुंचने से 10 मिनट पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना के मुताबिक परिवहन मंत्रालय में वायु यातायात के महानिदेशक ने बताया कि बाशिंदों के मुताबिक विमान को ग्रामीणों ने ढूंढ लिया है।
यह विमान पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। आपको बता दें कि ओक्सीबिल एक पर्वतीय क्षेत्र है जहां मौसम पूर्वानुमान बहुत जटिल है। यह अचानक कोहरा वाला, घना और तेज हवाओं वाला हो जाता है। त्रिगण 1991 में स्थापित हुआ एक छोटा सा एयरलाइन है। इसने परिचालन शुरू करने के बाद से 14 गंभीर हादसों का सामना किया है।
इंडोनेशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 54 मरे
आपके विचार
पाठको की राय