अबू धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान जब ऐतिहासिक शेख जायेद भव्य मस्जिद देखने गए तो अपनी ‘सेल्फी कूटनीति’ जारी रखी। यह यूएई की सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद है।
मोदी मस्जिद में घूमे और उसकी शानदार वास्तुकला को निहारा। इस दौरान मोदी को इस मस्जिद के निर्माण की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने इस दौरान वहां शेख के साथ सेल्फी भी ली। मोदी गत 34 वर्षों’ में यूएई की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘भावी पीढ़ी के लिए यादगार क्षण कैमरे में कैद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेल्फी ली और यात्रा के बारे में अतिथि पुस्तक में लिखा।’ मोदी को सेल्फी में रुचि है और उन्होंने पूर्व में कई नेताओं के साथ सेल्फी ली हैं। ‘सेल्फी कूटनीति’ उनकी विदेश यात्राओं के एक महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर उभरी है।
गत मई में अपनी चीन यात्रा के दौरान मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ सेल्फी ली थी। अप्रैल में उन्होंने उन भारतीय छात्रों के साथ सेल्फी ली थी जो फ्रेंच स्पेस एजेंसी के उनके दौरे के दौरान एकत्रित हुए थे।
मोदी ने पिछले वर्ष अपनी आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान अपने ‘मित्र’ एवं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट के साथ ली गई सेल्फी पोस्ट की थी।
PM मोदी ने यूएई यात्रा के दौरान भी ‘सेल्फी ’ जारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय