नई दिल्ली : वैश्विक तेजी और आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर फुटकर और आभूषण निर्माताआें की मांग बढने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 26,000 रुपए के स्तर को पार कर 1025 रुपए की तेजी के साथ एक माह के उच्चस्तर 26,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे।   

डॉलर की तुलना में रुपए में गिरावट से भी सोने की कीमतों में तेजी आई। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सप्ताह भर के निचले स्तर 65 रुपए प्रति डॉलर बंद हुआ।   बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोने के दाम 3 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गए। इसका भी बाजार धारणा पर असर पडा।

मौसमी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताआें की बढ़ी मांग से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक बाजार में सोने के भाव 11,00 डॉलर से बढ़कर 1124 20 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचे। औद्योगिक इकायों और सिक्का निर्माताआें की मांग बढ़ने से चांदी के भाव भी चढ़कर 36,130 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचे।   

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 25,200 रुपए और 25,050 रुपए प्रति 10 ग्राम मजबूत खुले और लगातार लिवाली के चलते अंत में 1025 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 26,200 रुपए और 26,050 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 200 रुपए चढ़कर 22,400 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।   

चांदी हाजिर के भाव भारी लिवाली के चलते 1830 रुपए की तेजी के साथ 36,130 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1910 रुपए चढ़कर 35,940 रुपए किलो बंद हुए। तेजी से आम रूख के बीच चांदी सिक्का के भाव 3000 रुपए की तेजी के साथ 5,1000 लिवाल और 52,000 बिकवाल प्रति सैंकडा बंद हुए।