नई दिल्ली।मैगी ब्रांड के नाम से इंस्टेंट नूडल्स बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया की मूल प्रवर्तक स्विट्जरलैंड की कंपनी नेस्ले ने मैगी विवाद के कारण साल की दूसरी छमाही में भी भारतीय कंपनी के नुकसान में रहने की आशंका व्यक्त की है।
नेस्ले ने अपनी पहली छमाही रिपोर्ट में एशिया-ओशिनिया-अफ्रीका (एओए) क्षेत्र में अपने कारोबार के बारे में कहा, ''क्षेत्र के विकसित बाजारों में मजबूत तथा उभरते हुए बाजारों में बेहतर वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, क्षेत्र के प्रदर्शन पर भारत का विवाद हावी हो गया।''
उसने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''भारत में मैगी नूडल्स बाजार से वापस लिए जाने से परिचालन में नुकसान उठाना पड़ा, जो दूसरी छमाही में भी जारी रहेगा।'' कंपनी ने कहा कि मैगी नूडल्स को रिलांच करने के लिए वह संबंधित नियामकों तथा अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।
नेस्ले ने कहा, ''भारत में उत्पाद वापस लिए जाने तथा उसे नष्ट करने पर आने वाले खर्च के कारण एओए क्षेत्र में परिचालन लाभ प्रभावित हुआ है जिसका पहली छमाही पर काफी प्रभाव पड़ा है।''
मैगी सीसे की मात्रा तय सीमा से ज्यादा
गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लिए गए मैगी नूडल्स के एक नमूने में सीसे की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाए जाने के बाद इस साल मई-जून में देश के कई राज्यों में इसके नमूनों की जांच की गई।
विभिन्न वेरिएंट के कई नमूनों में सीसे की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाए जाने के बाद भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इस साल 05 जून को पूरे देश में इसके उत्पादन, वितरण, भंडारण तथा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।
अप्रैल-जून की तिमाही में 64.40 करोड़ का नुकसान
प्राधिकरण ने नेस्ले इंडिया को बाजार से अपने उत्पाद वापस लेने तथा उसे नष्ट करने का भी आदेश दिया था। इससे उसे अप्रैल-जून की तिमाही में 64.40 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था जबकि कुल राजस्व 2455.09 करोड़ रुपए से घटकर 1987.14 करोड़ रुपए पर आ गया।इस बीच 13 अगस्त को बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक फैसले में एफएसएसएआई द्वारा 05 जून को देशभर में तथा महाराष्ट्र एफडीए द्वारा 06 जून को राज्य में लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का आदेश देते हुए कहा कि कंपनी छह सप्ताह में तीन अलग-अलग मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में मैगी नूडल्स के विभिन्न वेरिएंटों की जांच कराकर बाजार में अपने उत्पाद दोबारा उतार सकती है।
मैगी विवाद के कारण नेस्ले को सता रहा और नुकसान का डर
आपके विचार
पाठको की राय