नई दिल्ली: भारत अाज अपनी आजादी की 69वीं सालगिरह हर्षोंल्लास के साथ मना रहा है। इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह,वित्त मंत्री अरुण जेतली,विदेश मंत्री सुषमा सवराज,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानंमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे।

 40,000 से अधिक जवान तैनात

दिल्ली में  40,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। इनमें से 12,000 से अधिक अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के कर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों विशेष रूप से लाल किले के आसपास तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कांच का बुलेट-प्रूफ सुरक्षा घेरा लगाया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरदासपुर और उधमपुर में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर राज्यों और केंद्रशासित प्रांतों को परामर्श जारी किया है। उसने आगाह किया कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन और इंडियन मुजाहिदीन और दूसरे आतंकी समूह तथा सिम्मी के सदस्य दिल्ली में कमल मंदिर, नोएडा में मॉल, मेट्रो स्टेशनों, भाजपा कार्यालयों और राजनीतिक हस्तियों को निशाना बना सकते हैं। इसे देखते हुए लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कांच का बुलेट-प्रूफ सुरक्षा घेरा लगाया गया लेकिन मोदी ने खुले अासमान तले भाषण दिया।