अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के मासिक पेंशन में 4000 रुपये की वृद्धि की गयी है। जिन स्वतंत्रता सेनानियों का निधन हो गया है उनके आश्रितों को मिलने वाली पेंशन में 2000 रुपये का इजाफा किया गया है। देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने इसकी घोषणा की।  

इस वृद्धि के बाद स्वतंत्रता सेनानियों को सरकार की आेर से हर माह 10,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। जिन स्वतंत्रता सेनानियों का निधन हो गया है उनके आश्रितों को अब 7,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। गुजरात के लोगों को संबोधित करते हुए पटेल ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत और स्थानीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत के आरक्षण की व्यवस्था और चार लाख घरों के निर्माण समेत उनके द्वारा शुरू की गये अन्य जन कल्याणकारी कदमों को गिनाया। वह कल महिसागर जिला के लुनावाडा में एक समारोह में राज्यपाल आे पी कोहली और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में तिरंगा फहरायेंगी।