गाले - भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (46 रन पर छह विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी और फिर शिखर धवन तथा कप्तान विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिये 1० रन की नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आलराउंड प्रदर्शन कर श्रीलंका को दबाव में ला दिया। भारत ने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में चायकाल तक ही 49. 4 ओवर में 183 के स्कोर पर ढेर करने के बाद अपनी पहली पारी में 34 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिये हैं। भारत के आठ विकेट अभी सुरक्षित हैं और वह श्रीलंका के स्कोर से 55 रन पीछे है। भारतीय बल्लेबाज धवन 53 और विराट 45 रन पर नाबाद हैं।

 

ओपनर लोकेश राहुल के ०7 रन पर सस्ते में आउट होने के बाद धवन और विराट ने तीसरे विकेट के लिये 1०० रन की नाबाद साझेदारी कर ली। धवन ने 1०3 गेंदों में छह चौके लगाकर नाबाद 53 रन बनाये जबकि विराट ने 77 गेंदों में सात चौके लगाकर नाबाद 45 रन बनाये। रोहित ०9 रन बनाकर आउट हुये। इससे पहले भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अविश्वसनीय गेंदबाजी करते हुये 13.4 ओवर में 46 रन देकर छह विकेट निकाले। अश्विन का यह  प्रदर्शन श्रीलंका में किसी भारतीय गेंदबाज का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आखिरी बार 31 जुलाई 2००8 में आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गाले में ही 1०2 रन पर छह विकेट का बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अश्विन ने इस प्रदर्शन से हरभजन सहित पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ,अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, चेतन शर्मा और मनिंदर सिंह को पीछे छोड़ दिया है।

 

अश्विन ने तिरिमाने(13), संगकारा(०5), मैथ्यूज(64), मुबारक (शून्य), धमिका (शून्य), हेरात (23) को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा मिश्रा ने छह ओवरों में 2० रन देकर चांडीमल(59) और थारडू कौशल(शून्य) के विकेट लिये जबकि इशांत को 11 ओवरों में 3० रन पर एक और आरोन को 11 ओवर में 68 रन पर एक विकेट मिला। श्रीलंका की ओर से धमिका प्रसाद ने सात ओवर में 22 रन देकर एक विकेट और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट निकाला। इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया लेकिन अपने दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज को यादगार बनाने के मेजबान टीम के दावे पहले ही दिन हवा होते दिखे और टीम अपनी पहली पारी में मात्र 49 ओवरों में चायकाल तक ही 183 के स्कोर पर सिमट गई।