दिन ब दिन राधे मां की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। राधे मां की भक्त रह चुकीं अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने राधे मां और उनके केयरटेकर गुप्ता परिवार के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में डॉली बिंद्रा ने कहा कि 10 अगस्त से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। बिंद्रा के मुताबिक इस फोन के पीछे राधे मां और संजीव गुप्ता के परिवार का हाथ ही हो सकता है।
डॉली ने कहा कि, 'राधे मां और एम एम मिठाईवाला परिवार को ये डर सताने लगा है कि मैं उनकी पोल ना खोल दूं।' डॉली के मुताबिक करीब दो साल पहले तक वो राधे मां के यहां हमेशा जाया करती थीं लेकिन अब उन्होंने जाना बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें राधे मां और परिवार के सच्चाईयों का पता चल गया है जिसका खुलासा वो बाद में करेंगी।
राधे मां करा रहीं धमकी भरे फोन, हमें जान का खतरा: डॉली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय