
अंकारा। अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान का एक नया चरण शुरू किया। अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने पहली बार तुर्की के इनसर्लिक वायुसैनिक अड्डे से सीरिया में आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमले किए।
अमेरिका के एक ड्रोन विमान ने पिछले सप्ताह सीरिया में आईएस के ठिकाने पर हमला किया था। अब पहली बार मानव युक्त लड़ाकू विमानों ने इस काम को अंजाम दिया। पेंटागन की प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अन्य मध्य पूर्व के अड्डों की तुलना में तुर्की के अड्डे से उत्तरी सीरिया में उड़ान के लिए दूरी काफी कम हो गई है।
तुर्की के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका और तुर्की आईएस के खिलाफ अभियान में तालमेल रखेंगे। तुर्की ने पिछले महीने अमेरिकी विमानों के लिए अपने वायुसैनिक अड्डा को खोलने की सहमति दी थी।
सीरिया में सेना नहीं भेजेगा तुर्की
तुर्की के विदेश मंत्री मेवल्ट कावुसोग्लु ने गुरुवार को कहा कि उनका देश सीरिया में आईएस के खिलाफ जमीनी सेना को नहीं भेजेगा। उन्होंने कहा कि अभी सेना भेजने का कोई आधार नहीं है। किंतु भविष्य में इसकी जरूरत हुई, तो ऐसा किया जाएगा।
सात कुर्दिश आतंकी मरे
कुर्दिश आतंकियों ने तुर्की में सेना की चौकियों पर हमले किए। तुर्की सेना ने बताया कि इराक और सीरिया की सीमाओं के नजदीक सिलोपी शहर में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकियों ने सैनिक ठिकानों पर हमले किए।
इसके बाद सेना के साथ संघर्ष में चार आतंकी मारे गए। पीकेके ने ईरान की सीमा के पास दियादिन शहर में इसी तरह के हमले किए जिसमें तीन आतंकी मारे गए।