नई दिल्ली: एकदिवसीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को देश के दूसरे सबसे बड़े खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है।
खेल मंत्रालय की चयन समिति की यहां हुई बैठक में रोहित के नाम की सिफारिश की गई। रोहित, निशानेबाज जीतू राय, जिमनास्ट दीपा कर्माकर, हॉकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश, पहलवान बबीता और एथलीट एम आर पूवम्मा सहित 17 खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
मुंबई के बल्लेबाज रोहित ने पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डंस में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। वह अब तक सात वनडे शतक बना चुके हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद रोहित दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने थे। रोहित ने वनडे में 2 बार दोहरे शतक जमाए हैं और वह यह कारनामा करने वाले विश्व के अकेले बल्लेबाज हैं। अर्जुन अवॉर्ड के तहत 5 लाख रुपए नकद, अर्जुन की एक कांस्य प्रतिमा और अंगवस्त्रम दिया जाता है।
रोहित शर्मा को मिलेगा देश का दूसरा बड़ा खेल आवार्ड
आपके विचार
पाठको की राय