श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद को पकड़कर सुरक्षा बलों के हवाले करने वाले दो नागरिकों के नाम की अनुशंसा शौर्य चक्र वीरता पदक के लिए की है। पुलिस ने दोनों की नियुक्ति का आदेश भी दिया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा कि उधमपुर जिले के चिरदी गांव के जंगलों में पांच अगस्त को दो नागरिकों द्वारा पाकिस्तानी आंतकवादी को पकड़ने के उनके साहस भरे काम के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज प्रतिष्ठित शौर्य चक्र के लिए उनके नाम की अनुशंसा के अलावा नियुक्ति का आदेश भी जारी किया है।

पुलिस महानिदेशक के राजेंद्र कुमार ने उधमपुर के नारसू चिरदी क्षेत्र में वर्तमान में रहने वाले पखलई निवासी राकेश कुमार शर्मा को राज्य पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने जम्मू के नानक नगर क्षेत्र निवासी बिक्रमजीत की विभाग में अनुचर के रूप में नियुक्ति के लिए तय अहर्ताओं में छूट के लिए सरकार से अनुशंसा की है।