नई दिल्ली। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने लोकसभा में कांग्रेसी सदस्यों के अध्यक्ष के आसन के सम्मुख तख्तियां लहराने एवं कागज फाड़कर फेंकने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार को अपील की कि वह स्वयं अशोभनीय आचरण करने वाले अपने सांसदों के विरुद्ध कार्रवाई करके संसद के प्रति सम्मान प्रकट करें।

भारती सदन में कांग्रेस सदस्यों द्वारा ललित मोदी प्रकरण और व्यापम घोटाले को लेकर हंगामे को रोकने के लिए भाजपा सांसदों के साथ सदन के बीचोबीच आ गई थीं।

गुस्से से आग बबूला भारती को केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बाजू पकड़ कर पीछे करने का प्रयास किया था और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी भारती को बार-बार पीछे लौटने का आग्रह किया लेकिन वह कार्यवाही स्थगित किए जाने तक वहीं डटी रहीं।

बाद में उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोकसभा में आसन के प्रति विपक्षी सदस्यों ने जो व्यवहार किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने हंगामा कर रहे कांग्रेस सदस्यों द्वारा कागज फाड़कर उपाध्यक्ष के चेहरे पर फेंकने और अध्यक्ष के चेहरे के सामने तख्तियां और बैनर लहराए जाने को दुर्भाग्यपूण घटनाएं करार दिया।

भारती ने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने आसंदी के सामने आकर सदस्यों को इस तरह का व्यवहार नहीं करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि मैंने आसन्दी की ओर जाते हुए सदस्यों को रोककर कहा कि आप ऐसा कृत्य पुन: न करें। हम भी विपक्ष में रहे हैं पर इस प्रकार के कृत्य हमने कभी नहीं किए।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी अनुरोध किया कि विपक्ष के नाते उन्हें संसद के अंदर विरोध प्रकट करने का पूर्ण अधिकार होते हुए भी संसदीय गरिमा का पालन करना चाहिए।

इसके साथ ही जिन सांसदों ने उपाध्यक्ष के चेहरे पर कागज फाड़कर फेंके हैं तथा लोकसभा अध्यक्ष के चेहरे के सामने बैनर लहराए हैं उन सदस्यों पर सोनिया जी स्वयं कार्रवाई करके संसद के प्रति अपना सम्मान प्रकट करें।