देवघर (झारखंड): झारखंड के देवघर में वैधनाथ धाम के पास सोमवार तड़के मची भगदड़ की वजह से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। भगदड़ बेलाबागान में दुर्गा मंदिर के पास आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुई।

वैधनाथ धाम से लगभग 8 किलोमीटर दूर मची भगदड़ में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह भक्तों की यहां दर्शन करने के लिए 17 किलोमीटर की लंबी लाइन थी । जिस मंदिर में यह भगदड़ हुई, वह दुर्गा मंदिर के एकदम करीब स्थित है। जिस समय लोग मंदिर में घुसने के लिए लाइन में लगे हुए थे। कुछ लोगों ने मंदिर में घुसने के लिए लाइन तोड़कर आगे जाने की कोशिश की। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सावन के दूसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए लगभग ढाई लाख लोग पहुंचे हैं।
 
गौर हो कि आज सावन का सोमवार होने के कारण मंदिर में आम दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ थी। दर्शने करने के लिए मंदिर के बाहर कई किलोमीटर की लंबी लाइन लगी थी। लाखों श्रद्धालु अगस्त के महीने में मशहूर बैधनाथ मंदिर में भगवान शंकर की पूजा अर्चना के लिए आते हैं। सावन का सोमवार होने की वजह से यहां काफी ज्यादा भीड़भाड़ थी। पिछले हफ्ते भी लाखों लोग मंदिर में पूजा अर्चना के लिए यहां पहुंचे थे। मंदिर प्रशासन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि हमारी तरफ से पूरी व्यवस्था की गई थी लेकिन भीड़ बढ़ने की वजह से यह हादसा हुआ।