नई दिल्ली। प्रमुख उद्योगपति एवं राज्यसभा सदस्य राहुल बजाज ने केंद्र की राजग सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए कहा है कि पिछले साल ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता में आई यह सरकार अपनी चमक खोती जा रही है।
राहुल बजाज ने एक न्यूज़ चैनल से की गई एक खास बातचीत में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए तल्ख शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा है कि पिछले साल ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता में आने वाली एनडीए सरकार अपनी चमक खोती जा रही है। बजाज ने कहा कि पिछले वर्ष मई में देश को एक शहंशाह मिला था और पिछले 20-30 सालों में दुनिया के किसी भी देश में, किसी को भी ऐसी सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि मैं इस सरकार के विरोध में आज भी नहीं हूं। बजाज ने कहा कि वह, वही कह रहे हैं, जो बाकी लोग कह रहे हैं।
उन्होंने कहा, सरकार की गिरती साख पिछले साल से अब तक कई चुनाव नतीजों में साफ नज़र आई है। उन्होंने कहा, दिल्ली में यह दिखा, पश्चिम बंगाल के निगम चुनावों में भी दिखा- मैं दोनों पार्टियों के साथ हूं, मैं भारत की भलाई चाहता हूं। मैं सरकार से बाहर का आदमी हूं, मैं कुछ नहीं जानता हूं, लेकिन अगर बीजेपी बिहार में अच्छी सरकार बना पाती है तो कम से कम इस स्थिति से कुछ छुटकारा मिल सकता है। BJP की थोड़ी उम्मीद आने वाले बंगाल, केरल, असम और पॉन्डिचरी चुनाव से है।
अब चमक खोती जा रही है एनडीए सरकार : बिजनेसमैन राहुल
आपके विचार
पाठको की राय