नई दिल्ली । बदायूं के चर्चित कटरा सआदतगंज कांड की जांच कर रही एम्स की तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम ने फिलहाल लड़कियों के साथ दुष्कर्म होने या न होने की पुष्टि करने से इन्कार किया है। बुधवार को मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों ने चार घंटे तक हैदराबाद लैब से आई रिपोर्ट, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी समेत अन्य साक्ष्यों की बड़ी बारीकी से जांच की।
सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद से आई रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्यों को डॉक्टरों ने रेखांकित किया है लेकिन अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं बनाई है। बृहस्पतिवार को एक बार फिर डॉक्टरों की बैठक होने की संभावना है। दोबारा साक्ष्यों का अध्ययन करने के बाद बोर्ड फाइनल रिपोर्ट बनाकर सीबीआइ को सौंपेगा।
एम्स के फोरेंसिक विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. आदर्श कुमार की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड में एक डॉक्टर सफदरजंग अस्पताल के हैं और दूसरे डॉक्टर को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से लिया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सीबीआइ द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए दोबारा पोस्टमार्टम करवाए जाने की आवश्यकता जताने के बाद मंगलवार को मेडिकल बोर्ड ने करीब एक घंटे बैठक की थी। इसके बाद बोर्ड के सदस्यों ने साक्ष्यों का अध्ययन किया। फिलहाल इस मामले में अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है।
बदायूं कांड में दुष्कर्म हुआ या नहीं फिलहाल तय नहीं
आपके विचार
पाठको की राय