ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वालीं महिला कप्तान मेग लैनिंग ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला लिया है।लैनिंग ने निजी कारणों के चलते यह बड़ा फैसला लिया है।लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट इवेंट का गोल्ड मेडल जीता है।गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज पर कब्जा जमाया है।30 साल की लैनिंग ने हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैनिंग के इस फैसले की जानकारी दी और साथ ही कहा कि सीए उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करता है।
कप्तान मेग लैनिंग ने लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय