अमिताभ बच्चन का फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' एक बार फिर ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इस बार इस सीजन में कई बदलाव किए गए हैं, जिसके बारे में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बीते एपिसोड में बताया। बिग बी ने शो के बदले हुए फॉर्मेट के बारे में बताते हुए कहा, 'इस बार जो कंटेस्टेंट्स एक करोड़ की प्राइज मनी जीतेंगे, तो उन्हें इसके साथ-साथ एक कार भी मिलेगी। 7.5 करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट को भी एक चमचमाती गाड़ी मिलेगी। हालांकि 1 करोड़ और 7.5 करोड़ की प्राइज मनी जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को जो गाड़ियां मिलेंगी, वो अलग वेरिएंट और वर्जन की होंगी।' अब तक के सीजन में करोड़पति विनर्स को सिर्फ इनामी राशि ही मिलती थी।
शो में इस बार प्राइज मनी के साथ-साथ गिफ्ट देने का नियम जोड़ा गया हैं, तो वहीं एक लाइफलाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' हटा दी गई है। 'केबीसी 14' में अब सिर्फ तीन ही लाइफलाइन बची हैं। शो के लॉन्च के वक्त से ही इसमें सिर्फ तीन लाइफलाइन थीं, चौथी लाइफलाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' शो के चौथे सीजन में जोड़ा गया था। KBC का 14वां सीजन 7 अगस्त से ऑन एयर हो चुका है। 2013 में 7वें सीजन के बाद से शो की विनिंग प्राइज 7 करोड़ रुपए रही है। हालांकि, इस बार प्राइज मनी 7 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपए होने जा रही है। इतना ही नहीं आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर गेम शो में एक नया पड़ाव भी शामिल किया गया है। हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। इसके अलावा जो घर पर बैठे दर्शक देख रहे हैं उनके लिए हर शुक्रवार 'प्ले अलॉन्ग' का कॉन्सेप्ट लाया गया है।