प्रदेश टुडे संवाददाता,जबलपुर। केंटोनमेंट में अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने को लेकर बोर्ड प्रबंधन सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। केंट बोर्ड के नवागत सीईओ वार्डो में जाकर समस्याओं का जायजा ले रहे हैं। सीईओ हरेंद सिंह ने आज  सदर बाजार के वार्ड क्रमांक 4 व 5 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बोर्ड की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण देखे। उन्होने  चिंता व्यक्त करते हुए जिम्मेदार विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि बोर्ड की जमीनों को सुरक्षित करने तत्काल कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होने यह भी कहा कि किसी भी सूरत में अब केंट के सिविल एरिया में अवैध भवनों का निर्माण न हो। निरीक्षण के दौरान केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे, इंजीनियर सीके खर्रटे,सब इंजीनियर अनुराग आर्चाय, स्वास्थ्य निरीक्षण अभिजीत परिहार, प्रकाश व जल प्रभारी मनोज दीक्षित आदि उपस्थित थे।

बनेंगे शापिंग काम्पलेक्स
सदर के वार्ड क्रमांक 4 व 5 के निरीक्षण सीईओ ने भवनों के निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होने पार्षदों को बताया कि सदर मेनरोड में प्रस्तावित शापिंग काम्पलेक्स व सदर चौपाटी के भवन को जल्द से जल्द स्वीकृति मिले ऐसे प्रयास किए जाएंगे। सेंटर कमांड लखनउ से सम्पर्क कर विकास कार्यो को गति दी जाएगी।

सफाई पर विशेष ध्यान
केंट सीईओ ने वार्ड भ्रमण के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। लिहाजा वार्डो की सफाई के साथ ही साथ कचरा भी उसी दिन उठाया जाए। वहीं नालियां व खुले स्थलों में बरसाती पानी एकत्रित न हो इसका भी ध्यान रखा जाए।

मेनरोड में लगेंगी आकर्षक लाइट
वार्ड क्रमांक 5 के अंतगर्त आने वाले सदर मेनरोड पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे ने बताया कि लखनउ केंट की तर्ज पर सदर मेनरोड के फुटपाथ में लैम्प लगाए जाएंगे। वहीं मार्ग चौड़ीकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 4 स्थित धोबीघाट के पास बनाए गए पार्क को भी विकासित किया जाएगा।