भोपाल : भोज यूनिवर्सिटी के पास फूटी कोलार प्रोजेक्ट की ग्रेविटी मेन पाइप लाइन का लीकेज सुधारने का काम नहीं सुधर पाने के कारण आजभी शहर के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत होगी। बारिश और पाइप लाइन की 25 फीट की गहराई में लीकेज होने की वजह से अमले को काम करने में दिक्कत आ रही है। मरम्मत का काम बुधवार को भी खिंच सकता है। इसके चलते बुधवार के साथ ही गुरुवार को भी इससे पानी सप्लाई की संभावना बहुत कम है। यानी गुरुवार को भी अरेरा कॉलोनी, चार इमली, पंचशील नगर, नेहरू नगर, वैशाली नगर, बघीरा अपार्टमेंट, टीटी नगर, शाहपुरा एबीसी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, नारियल खेड़ा, जेपी नगर, काजी कैंप, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, साईबाबा नगर, 1100 क्वार्टर, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, मंगलवारा, इतवारा, बुधवारा, खटीकपुरा आदि क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा।
ग्रेविटी मेन लाइन का लीकेज नहीं सुधरा, आज भी पानी की परेशानी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय