बगदाद : बगदाद के शिया बहुल इलाके में बुधवार को दो कारों में हुए बम विस्फोट में कम से कम 19 लोगांे की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि एक हमला बगदाद अल जादिदा में एक व्यस्त कारोबारी मार्ग पर हुआ।
उन्होंने कहा कि इस घटना में 17 लोग मारे गये जबकि 43 अन्य घायल हुए। सूत्रों ने कहा कि दक्षिणी बगदाद के जफरानिया में एक अन्य हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हुए।
बगदाद में दो कारों में बम विस्फोट, 19 की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय