नई दिल्लीः अगर आपके पास ई-टिकट आर.ए.सी. या फिर कन्फर्म टिकट है और इस बीच ट्रेन रद्द हो जाती है तो आपको टिकट का पैसा वापस लेने के लिए कोई कागजी कार्यवाही करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सारा पैसा खुद आपके अकाऊंट में आ जाएगा। इस नियम को रेलवे ने लागू कर दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रेलवे ने इस बारे में आदेश लागू करने का ऐलान किया था लेकिन अब इसे लागू कर दिया गया है। रेलवे के अफसरों का कहना है कि कई मामलों में ऐसा होता है कि यात्रियों के पास टिकट कन्फर्म या आर.ए.सी. में होता है लेकिन किसी ऐक्सिडेंट या मौसम की वजह से ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है। इन हालत में पैसेंजर को टिकट की रकम वापस लेने के लिए टी.डी.आर. भरना पड़ता था लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है।
रेलवे के अनुसार टिकट की राशि खुद-ब-खुद उसी तरह वापस यात्री के अकाऊंट में चली जाएगी, जिस तरह से टिकट कन्फर्म न होने पर ई-टिकट की राशि चली जाती है। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि अगर टिकट रिजर्वेशन सेंटर से खरीदा गया है तो उस मामले में टिकट की रकम वहीं से वापस मिलेगी।