नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी दिख रही है। गिरावट के इस दौर में निफ्टी 8500 के करीब फिसलता नजर आ रहा है, तो सैंसेक्स 28100 के नीचे आता दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का माहौल है।
आईटी, मेटल, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का आईटी इंडेक्स 0.75 फीसदी तक लुढ़का है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 18650 के करीब आ गया है। हालांकि ऑयल एंड गैस और फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 35 अंकों की गिरावट के साथ 28148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक गिरकर 8521 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान वेदांता, इंफोसिस, टाटा स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसीसी, टीसीएस और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि एशियन पेंट्स, सन फार्मा, जी एंटरटेनमेंट, बजाज ऑटो, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 2.2-0.6 फीसदी की मजबूती आई है।