नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली महिला आयोग में अध्यक्ष के तौर पर स्वाति मालिवाल की नियुक्ति रद्द कर दी है। एलजी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने स्वाति मालीवाल की नियुक्ति की फाइल भेजकर उनसे मंजूरी नहीं ली है। वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि एलजी के अधिकार में ये नहीं आता। गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही स्वाति की नियुक्ति की गई थी।
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने ने सीधे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर निशाना साधा है। 'आप' नेता आशुतोष का कहना है कि एलजी ने प्रधानमंत्री के इशारे पर ही ये सब किया है, हमें इसकी पहले से ही संभावना थी।
स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को लेकर LG और AAP में जंग!
आपके विचार
पाठको की राय