नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख दिलीप पाण्डेय ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की एक बस ने राजिंदर नगर थाने के सामने उन्हें कुचलने की कोशिश की थी। दिलीप पाण्डेय के इस लगाए आरोप को लेकर आज दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक है।
पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना रात करीब 10.30 बजे की है जब वह आनंद पर्वत में आप कार्यकर्त्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई पर मीडिया से बात कर रहे थे। पाण्डेय ने कहा कि चूंकि हिरासत में लिए गए सदस्यों में महिला कार्यकर्त्ता भी शामिल थीं इसलिए वे पुलिस थाने गए थे ताकि उन्हें रिहा करवाया जा सके। करीब 10.30 बजे जब वे राजिंदर नगर थाने के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे तो दिल्ली पुलिस की एक बस ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया लेकिन एक कार्यकर्त्ता ने उन्हें दूसरी तरफ धक्का दे दिया।
AAP नेता दिलीप पाण्डेय बोले, दिल्ली पुलिस ने मुझे कुचलने की कोशिश की
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय