लखनउ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि फीचर फिल्म बजरंगी भाईजान को प्रदेश में करमुक्त किया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज उनसे मिलने आये सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक कबीर खान के अनुरोध पर की है। प्रवक्ता ने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए असीम संभावनाएं है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने आकर्षक तथा सुविधाजनक फिल्म नीति बनायी है, जिससे प्रदेश में फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति ने बडी संख्या में फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है। प्रदेश में पिछले तीन वर्षो में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और लगातार फिल्मों की शूटिंग संबंधी प्रस्ताव आ रहे हैं।