नई दिल्ली : फोटो खिंचवाने का कोई मौका नहीं चूकने वाले राजनीतिक नेताओं की चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि गरीबी को समझने के लिए उन्हें अपने साथ कैमरामैन ले जाने की जरूरत नहीं होती।

मोदी ने यहां 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के किसी अन्य प्रधानमंत्री के मुकाबले उनपर गरीबों का हक कहीं ज्यादा है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने गरीबी देखी है। उनकी तकलफों को समझने में मुझे कोई कठिनाई नहीं होती। मुझे गरीबी को जानने के लिए किसी कैमरामैन की जरूरत नहीं पड़ती। मैं इसे पूरी तरह से समझता हूं और गरीबों के लिए कुछ करने की मुझमें ललक है।’