मुंबई : मनी लांडरिंग रोधी कानून के तहत यहां स्थापित विशेष अदालत ने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मामले के संबंध में सिंगापुर और मारीशस को जांच में सहयोग के लिए अदालती अनुरोध पत्र सोमवार को जारी किए।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ विशेष अदालत ने मुंबई में ललित मोदी के खिलाफ दर्ज मामले में दोनों देशों को अदालती अनुरोध पत्र जारी किए हैं।’’ अदालती अनुरोध पत्र भारत में एक अदालत की ओर से न्यायिक सहायता के लिए एक विदेशी अदालत को जारी एक औपचारिक अनुरोध होता है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए 425 करोड़ रुपये मूल्य के टेलीविजन अधिकारों के वास्ते 2008 में हुए वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) और मल्टी स्क्रीन मीडिया (एमएसएम) के बीच सौदे के संबंध में बैंक खातों व सौदे आदि के विवरण चाहते हैं जिसके लिए हमने न्यायिक सहयोग के लिए अनुरोध पत्र जारी करने की अर्जी अदालत को दी थी।’