जबलपुर : पुलिस महकमे का निजाम बदलने के बाद थाना प्रभारियों पर कसी गई नकेल के अच्छे नतीजे आने की बजाय लुटेरों की चुनौती मिली है। शहर में 24 घंटे के भीतर लूट की आधा दर्जन वारदातों से महिलाओं में असुरक्षा की भावना पनप रही है। खास बात यह कि ज्यादातर वारदातों को थाना प्रभारी हल्के में लेकर यह संदेश दे रहे हैं कि उन्हें आला अधिकारियों से छूट मिली है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े हुई लूट की 3 वारदातों के बाद पुलिस सकते में आ गई। भरे बाजार महिलाओं से छीनाझपटी करने वालें लुटेरों की सरगर्मी से तलाश करने का राग अलापने वाली पुलिस एक भी आरोपी नहीं पकड़ सकी। पुलिस ने बताया कि जानकी नगर निवासी रानी तिवारी कल रात 9:30 बजे गुड़हाई मार्केट के खरीदी कर घर लौट रही थी,तभी पीछे से बाइक सवार लुटेरा रानी के हाथ से बैग छीनकर भाग गया। बैग में 10 हजार रूपए नगद एवं मोबाइल फोन सहित आवश्यक कागज रखे हुए थे। दूसरी वारदात में शाम 5 बजे गुड़हाई से पैदल घर जा रही आशा ताम्रकार से दो लुटेरे बैग झपटकर ले गए। तीसरी वारदात में दीनदयाल चौक निवासी निधी बघेल लुटेरों का शिकार बनी।
सड़क पर कब दिखेगी पुलिस
पुलिस के आला अफसर एवं प्रदेश के गृहमंत्री कई बार निर्देश दे चुके हैं कि पुलिस थानों से निकलकर सड़क पर दिखे। इधर हैलमेट चेकिंग के अलावा पुलिस नहीं दिखती। वहीं गश्त व शातिर बदमाशों पर दबिश के नाम पर रस्मअदायगी की जा रही है। प्रमुख मार्गों, चौराहों पर पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए कैमरे रखरखाव के अभाव में खराब हो रहे हैं।
केंट में सरे राह महिला को लूटा
केंट थाना क्षेत्र में कल लूट का एक मामला दर्ज किया गया। लूट की वारदात 1 जुलाई को सरेराह संगीता गिड़िया के साथ हुई थी,लेकिन कल मदनमहल में लूट के आरोपी पकड़ जाने के बाद केंट पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 392 का अपराध दर्ज किया है।
लूट की वारदाातों में आरोपियों को जल्द पकड़ने के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। मदनमहल में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डॉ. आशीष, एसपी