शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 205.04 अंक तक गिर गया। मंगलवार को सेंसेक्स 58,049.02 पर खुला। वहीं, निफ्टी 17,310.15 पर ओपन हुआ। सेंसेक्स 312 अंकों की गिरावट के साथ 57,803 पर पहुंच गया था। निफ्टी 90 अंकों की गिरावट के साथ 17,249 पर कारोबार कर रहा था।इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई थी। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 545.25 अंक या 0.95 प्रतिशत चढ़कर 58,115.50 पर बंद हुआ था। निफ्टी 181.80 अंक या 1.06 प्रतिशत बढ़कर 17,340.05 पर पहुंच गया था।रोबारी सत्र के दौरान सोमवार को अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.35 फीसद की गिरावट के साथ 102.6 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1,046.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
सेंसेक्स में आई गिरावट
आपके विचार
पाठको की राय