मथुरा । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कृष्ण नगरी मथुरा स्थित वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर में मुख्य विगृह के दर्शन किए। अभिनेत्री शिल्पा ने कहा कि इस स्थान पर आकर वह धन्य महसूस कर रही हैं। राजस्थान के भरतपुर प्रवास पर आईं शिल्पा ने मथुरा की यात्रा की। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि ठाकुर जी ने उन्हें बुलाया है। भरतपुर से लौटते समय उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में पूजन अर्चना की।
पूजा की रस्म बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य प्रभु गोस्वामी ने निभाई। उन्होंने शिल्पा के माथे पर ठाकुर जी के आशीर्वाद स्वरूप चंदन लगाया और अति पवित्र कमल के फूल की आशिर्वादी माला भी उन्हें भेंट कीं। इस मौके पर सात साल के प्रियांश गोस्वामी ने मंदिर के जगमोहन से शिल्पा को जब राखी भेंट की तब वह भाव विभोर हो गईं। उन्होंने उस बालक के दोनों हाथ अपने सिर पर रखकर आशीर्वाद लिया। देर शाम मंदिर के बाहर निकल कर अपने प्रशंसकों की भीड़ से उन्होंने कहा कि वे दर्शन कर ठाकुर जी का आशीर्वाद पाकर अभिभूत हैं। उनका कहना था कि बांकेबिहारी महराज ने उन्हें बुलाया है तभी वे यहां आ सकी हैं। शिल्पा ने राधे राधे कहकर अपने प्रशंसकों से विदा ली।
वृंदावन में ठाकुर जी के दर्शन कर भाव विभोर हुई अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी
आपके विचार
पाठको की राय