नई दिल्लीः शुरूआती कारोबार में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त ही नजर आ रही है।

आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। बी.एस.ई. के आईटी इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 19000 के करीब आ गया है। हालांकि ऑयल एंड गैस, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में मामूली खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 26 अंकों की कमजोरी के साथ 28442 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 8586 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान एसीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा पावर, एचडीएफसी, अंबुजा सीमेंट, इंफोसिस, गेल, एक्सिस बैंक और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 2.9-0.7 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि बीपीसीएल, आइडिया सेल्यूलर, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, हीरो मोटो, एचयूएल और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 0.75-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।