ह्यूस्टनः अमरीका के उत्तरी कैरोलिना राज्य में एक प्रस्तावित मंदिर के साइन बोर्ड पर दर्जनों गोलियां चलाने की घटना सामने आई है। यह घटना 4 जुलाई की है।  उत्तरी कैरोलिना की फोर्सिथ काउंटी के शेरिफ के दफ्तर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मंदिर के साइन बोर्ड पर 60 से भी अधिक गोलियां चलाई गई। यह मंदिर उत्तरी कैरोलिना के ओम हिंदू संगठन द्वारा क्लेमंस इलाके में 3600 वर्ग फीट में बनाया जाना है। इसके लिए संगठन ने 7.6 एकड़ भूमि भी खरीदी है।
 
ओम हिंदू संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'अमरीकी नागरिकों के तौर पर हम घृणा से लड़ रहे हैं और सौहार्द, आदर और समन्वय के पक्ष में खड़े हैं। हमें शक नहीं कि अंत में हम अपने धार्मिक कार्य करने में सफल होंगे व इस क्षेत्र में शांति से रहेंगे और एक बहुलतावादी समाज का गठन करने की दिशा में कार्य करेंगे।' 
 
संगठन ने कहा है कि वह मंदिर निर्माण की दिशा में आगे काम करेगा। गौरतलब है कि फोर्सिथ काउंटी में करीब 500 भारतीय परिवार रहते हैं। घटना पर क्लेमंस के पूर्व मेयर जॉन बोस्ट ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। वहीं क्षेत्र के यूनियन हिल बैपटिस्ट चर्च के रेवरेंड क्रिस्टोफर बर्चम के अनुसार वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उनका चर्च प्रस्तावित मंदिर के स्थान से करीब 275 मीटर की दूरी पर है।