रक्का: इस्लामिक स्टेट के आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अस्पताल और फाइव स्टार होटल के बाद अब इराक में अपने आलीशान शॉपिंग मॉल की फोटोज जारी की हैं। निनेवा प्रांत के मोसुल शहर में स्थित आईएस के इस शॉपिंग मॉल में हर तरह के वेस्टर्न प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। माना जा रहा है कि नई भर्ती के लिए ब्रिटिश जिहादियों और दूसरे देशों के युवाओं को प्रभावित करने के लिए आईएस की ये नई कोशिश है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, इस मॉल में बिक्री के लिए केक-चॉकलेट से लेकर हर तरह के फल और कॉस्मेटिक्स मौजूद हैं। हालांकि, असलियत यह है कि आईएस की ओर से बुनियादी जरूरतों के लिए फाइटर्स को हर महीने जो सैलरी मिलती है, उससे इस मॉल में खरीददारी करना हर लड़ाके के बस का नहीं है। ये महज युवाओं को लुभाने के लिए उन्हें दिया जा रहा एक छलावा है। ये तस्वीरें उस समय सामने आई हैं, जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ब्रिटिश मुसलमानों को इस्लामिक स्टेट के बहकावे में आने से रोकने के लिए कुछ नए कदम उठाने की तैयारी में हैं।