नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत रविवार को देर रात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार इस मीटिंग में उन्होंने शाह को व्यापम घोटाले की जानकारी दी। साथ ही दस्तावेज भी दिखाए। वहीं संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक पहले शाह और शिवराज की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर व्यापम घोटाले के आरोपी शिवराज सिंह इस्तीफा नहीं देंगे तो संसद की कार्रवाई नहीं चलने देगी। बताया जा रहा है कि अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान की इस मीटिंग में विपक्ष के हर हमले का कैसे मुकाबला करना पर चर्चा की गई।
इस बैठक में पार्टी नेता रामलाल और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। आपको बता दें कि व्यापम घोटाले के चलते पिछले दिनों लगातार मौतों का सिलसिला चला था जिसको लेकर चौहान चर्चा में आ गए थे। अब इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने की देर रात अमित शाह से मुलाकात
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय