
इंदौर : इंदौर पुलिस ने नेट बैंकिंग के माध्यम से 9 लाख की धोखा धड़ी करने के मामले में एक अंतराज्यीय गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार किया है। जून में इंदौर अन्नपूर्णा के दिलीप जोशी ने पुलिस को आनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके बैंक खाते सें 4 बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था जिसमें दो बैंक खाते मुम्बई के थे । पुलिस ने लालबहादुर पिता ननकूराम शर्मा निवासी 103 शिवशक्ति हाउसिंग सोसायटी, के.जी.मार्ग, प्रभादेवी मुम्बई को गिरफतार किया गया जिसके खाते में रूपयें 5 लाख ट्रांसफर किये गये थे। साथ ही इस धोखाधडी वाले बैंक खाते को खोलने में मदद करने वाले गिरोह के एक अन्य सदस्य जगदीश शर्मा पिता मनसुख शर्मा निवासी रामदेव शर्मा की चाल, यादव नगर, जोगेश्वरी वेस्ट मुम्बई को भी गिरफतार किया गया।