
इंदौर : राजस्थान के बहुचर्चित भवरी देवी काण्ड पर बनी के.सी बौकाड़िया की फिल्म डर्टी पालिटिक्स में फिल्म की नायिका मल्लिका शेरावत नग्न अवस्था में तिरंगा पहनने को ले कर बुधवार को इंदौर की जिला अदालत में एक परिवाद दायर किया गया . परिवादी राजेंद्र कुमार घोयले द्वारा प्रथम श्रेणी न्यायधीक्ष ए.के शुक्ला की कोर्ट में दायर इस परिवाद पर आगामी 1 सितम्बर को सुनवाई होगी .