भोपाल : सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने नई दिल्ली में केन्द्रीय कार्मिक राज्य मंत्री श्री जीतेन्द्र सिंह से भेंट की। श्री आर्य ने मध्यप्रदेश में संभागीय-स्तर पर जिला-स्तर के कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिये क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने केन्द्रीय अनुदान दिये जाने पर चर्चा की। इस मौके पर प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री के. सुरेश और प्रमुख सचिव श्री आर.के. चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।