नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली जिले में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए।  रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई।  

भारतीय मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर यह जानकारी देते हुए बताया कि इसका केन्द्र 30.1 उत्तरी अक्षांश और 78.8 पूर्वी देशांतर रहा और गहराई 26 किलोमीटर थी।  अभी तक भूकंप के कारण किसी तरह की जान-माल की क्षति की कोई खबर नहीं है।