वाशिंगटन: भारतीय मूल की हुमा आबेदिन अमरीका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान की सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली कर्मचारी है। फैडरल इलैक्शन कमीशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल किं्लटन की पत्नी तथा राष्ट्रपति पद की प्रमुख उम्मीदवार हिलेरी किं्लटन के अभियान ‘हिलेरी फॉर अमरीका’ की वाइस चेयर हुमा अभियान की पहली तिमाही के लिए 69,263.09 डॉलर वेतन में मिले जो हिलेरी समेत किसी भी उम्मीदवार के कर्मचारियों में सबसे ज्यादा है।
 
वहीं इस अभियान के चेयरमैन जॉन पोडेस्टा को पहली तिमाही में 3586 डॉलर, कैंपेन मैनेजर रॉबी मूक को 27,625.80 डॉलर तथा कम्युनिकेशन डॉयरैक्टर जेनिफर पामेरी को 31,710.91 डॉलर मिले हैं।  हुमा के पिता सैयद जैनउल आबेदिन भारतीय थे और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी, जबकि उनकी मां पाकिस्तानी थीं। वह समाज शास्त्र की प्रोफैसर थीं। हुमा ने पूर्व अमरीकी सांसद एंथॉनी वीनर से शादी की है।